डिस्काउंट ब्रोकिंग फर्मों के लिए अगस्त महीना भी अच्छा नहीं रहा। देश के चार सबसे बड़े डिस्काइंट ब्रोकिंग फर्म ग्रो (Groww), जीरोधा (Zerodha), एंजेल वन (Angel One) और अपस्टॉक्स (Upstox) ने पिछले महीने अगस्त में कुल 7 लाख के करीब क्लाइंट्स गंवा दिए। इससे पहले इस साल 2025 की पहली छमाही में इन चारों ने कुल मिलाकर करीब 20 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स खो दिए थे। हालांकि सिर्फ इनके ही क्लाइंट्स नहीं घट रहे हैं बल्कि अगस्त महीने में मिरे एसेट कैपिटल (Mirae Asset Capital), फोनपे वेल्थ (PhonePe Wealth), शेयरखान (Sharekhan), कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल (Motilal Oswal Financial) जैसी दिग्गज कंपनियों को भी झटका लगा।