MCD Mayor Election 2023: आज भी नहीं हो सका दिल्ली मेयर का चुनाव, भारी हंगामे के कारण अनिश्चित काल के लिए सदन स्थगित

MCD Mayor Election 2023: MCD चुनाव में AAP 134 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। जबकि BJP को 104 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने महज 9 सीटें जीती थीं। AAP ने मेयर के पद के लिए शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) और BJP ने रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, डिप्टी मेयर के लिए AAP और BJP ने क्रमश: आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) और कमल बागड़ी (Kamal Bagri) को मैदान में उतारा है

अपडेटेड Feb 06, 2023 पर 12:39 PM
Story continues below Advertisement
हंगामे के कारण अगली तारीख तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया है। उपराज्यपाल जल्द ही चुनाव के लिए नई तारीखों का ऐलान करेंगे

MCD Mayor Election 2023: मेयर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की बैठक आज यानी सोमवार को एक बार फिर बुलाई गई। लेकिन भारी हंगामे के कारण आज भी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो सका। इससे पहले मेयर चुनने की दो कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। दिल्ली नगर निगम एक्ट 1957 के तहत मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए। हालांकि, नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक शहर को नया मेयर नहीं मिला है।

इससे पहले MCD सदन की बैठक 6 जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने मेयर का चुनाव कराए बिना कार्यवाही स्थगित कर दी। फिलहाल, अगली तारीख तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को पीठासीन अधिकारी ने एल्डरमैन (मनोनीत सदस्यों) को वोट देने का अधिकार होने की बात कही थी, जिसका AAP ने विरोध किया था। उपराज्यपाल अब जल्द ही नई तारीख का ऐलान करेंगे।

पिछले साल चार दिसंबर को संपन्न चुनाव के बाद 250 सदस्यीय निकाय के पहले सत्र में कोई कामकाज नहीं हो पाया था। दूसरे सत्र में नामांकित सदस्यों के शपथ लेने के बाद निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली। हालांकि, इसके बाद पीठासीन अधिकारी एवं बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा ने कार्यवाही को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया।


बीजेपी के सदस्यों ने सदन के बाहर AAP और (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं AAP के सदस्यों ने सदन में करीब पांच घंटे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। निकाय सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सहित AAP के नेताओं ने दावा किया कि मेयर का चुनाव नहीं होने दिया जा रहा। BJP लोकतंत्र का गला घोटकर खतरनाक परंपरा शुरू कर रही है।

मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवार

MCD चुनाव में AAP 134 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। जबकि BJP को 104 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने महज 9 सीटें जीती थीं। AAP ने मेयर के पद के लिए शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) और BJP ने रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, डिप्टी मेयर के लिए AAP और BJP ने क्रमश: आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) और कमल बागड़ी (Kamal Bagri) को मैदान में उतारा है। इनके साथ ही आज MCD की स्थायी समिति के 6 सदस्यों का भी चुनाव होने की संभावना है।

AAP-BJP में आरोप-प्रत्यारोप शुरू

MCD सदन के सत्र से पहले सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मेयर के चुनाव को बाधित करने के लिए अपने पार्षदों को पिछली बार की तरह हंगामा करने का निर्देश दिया है। वहीं, दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी (AAP) ही है जिसने अपने पार्षदों को ऐसा करने के लिए कहा है। अगर सदन की कार्यवाही स्थगित होती है तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर एमसीडी बैठक में मेयर चुनाव नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं। बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना। पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी। उपराज्यपाल फिर से 20 दिन बाद की तारीख़ देंगे।’’

ये भी पढ़ें- Grammy Awards 2023: अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली हस्ती बनीं Beyonce

इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के सचदेवा ने कहा कि अगर सोमवार को सदन स्थगित होता है तो इसके लिए केजरीवाल जिम्मेदार होंगे। बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘आप को अपने बहुमत पर भरोसा नहीं है और उसने अपने पार्षदों को किसी भी मुद्दे पर हंगामा करके सदन स्थगित करने का निर्देश दिया है। अगर सदन आज भी स्थगित होता है तो इसके लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार होंगे।’’

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 06, 2023 11:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।