Grammy Awards 2023: म्यूजिक की दुनिया के टॉप अवॉर्ड्स माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में अमेरिकी पॉप स्टार बियोंसे (Beyonce) ने एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है। म्यूजिक की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स को 5 फरवरी को अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में होस्ट किया गया। इस अवॉर्ड शो में हॉलीवुड पॉप स्टार बियोंसे ने रिकॉर्ड बना दिया। Beyonce ने 32वां ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया। मशहूर सिंगर ने अपने शानदार डांस ओपस रेनेसां (Renaissance) के लिए बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एल्बम जीतकर इतिहास रच दिया।
बियोंसे दुनिया की एकमात्र हस्ती हैं, जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं। इस जीत के साथ ही उन्होंने हंगेरियन-ब्रिटिश कंडक्टर जॉर्ज सोल्टी (Georg Solti) को पीछे छोड़ दिया, जिनके 31 पुरस्कार अपने नाम किए थे। उनका यह रिकॉर्ड 20 से अधिक वर्षों तक बना रहा। वहीं, एक ही रात में सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड लेट किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के नाम है।
पुरस्कार स्वीकार करते हुए 41 वर्षीय हॉलीवुड स्टार ने कहा, "मैं ज्यादा भावुक नहीं होने की कोशिश कर रही हूं।" इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत चाचा जॉनी सहित अपने परिवार के अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने प्रसिद्ध होने से पहले उनकी मदद की। उन्होंने कहा, "मैं अपने माता-पिता को मुझे आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं अपने खूबसूरत पति, मेरे खूबसूरत तीन बच्चों को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, जो घर पर मुझे देख रहे हैं।
इसके अलावा भारतीय संगीतकार रिकी केज (Ricky Kej) ने भी अपने हालिया अलबम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए अपना तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता है। इस तरह Ricky Kej तीन ग्रैमी पाने वाले पहले भारतीय हैं। उन्हें यह पुरस्कार 'बेस्ट इमर्सिव ऑडियो अलबम' कैटेगरी में ब्रिटिश रॉकबैंड 'द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कूपलैंड के साथ दिया गया है। रिकी केज ने तस्वीरों के साथ ट्विटर पर लिखा, ''अभी-अभी अपना तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता है। अत्यंत आभारी हूं। मैं यह पुरस्कार भारत को समर्पित करता हूं।''