Ricky Kej : इस भारतीय ने जीता तीसरा Grammy Award, म्यूजिक की दुनिया में जमाई धाक

Ricky Kej wins Grammy Award : भारतीय म्यूजिक कम्पोजर रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रेमी पुरस्कार जीता है। अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने ब्रिटेन के दिग्गज ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम अवार्ड को साझा किया। बीते साल, दोनों ने सर्वश्रेष्ठ न्यू एज एल्बम के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता था

अपडेटेड Feb 06, 2023 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
Grammy Award : रिकी केज और कोपलैंड की डिवाइन टाइड्स एक नौ गानों की एल्बम है, जो इस बात की खोज करती है कि कैसे हर व्यक्ति का जीवन संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Ricky Kej wins Grammy Award : भारतीय म्यूजिक कम्पोजर रिकी केज ने सोमवार, 6 फरवरी को हुए म्यूजिक अवार्ड सेरेमनी के 65वें एडिशन में अपना तीसरा ग्रेमी पुरस्कार जीता है। अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने ब्रिटेन के दिग्गज ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड (Stewart Copeland) के साथ ‘डिवाइन टाइड्स’ (Divine Tides) के लिए सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम अवार्ड को साझा किया। Stewart Copeland ब्रिटेन के प्रतिष्ठित रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर हैं। बीते साल, दोनों ने इसी काम के लिए सर्वश्रेष्ठ न्यू एज एल्बम के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता था।

रिकॉर्डिंग एकेडमी ने किया ऐलान

ग्रैमी पुरस्कार देने वाले रिकॉर्डिंग एकेडमी (Recording Academy) ने ऐलान किया, “सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम विजेता- Divine Tides, इरिक शिलिंग (immersive mix engineer) इमर्सिव मिक्स इंजीनियर, @copelandmusic, @rickykej और हर्बर्ट वाल्ट इमर्सिव प्रोड्यूसर्स (स्टीवर्ड कोपलैंड और रिकी केज) #GRAMMYs को बधाई।”


D’Mart के Radhakrishna Damani ने की देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील, 1,238 करोड़ में खरीदे 28 लग्जरी अपार्टमेंट

इमर्सिव ऑडियो अल्बम कैटेगरी में दूसरे नॉमिनीज क्रिस्टीना एगुलेरा (Aguilera), निडारोस्डोमेन्स जेंटेकोर और ट्रोंडेहीम्सोलिस्टेन (Tuvahyun – Beatitudes for a Wounded World), द चेनस्मोकर्स (Memories… Do Not Open) और जेने इराब्लूम (Picturing The Invisible- Focus 1) थे।

डिवाइन टाइड्स में क्या है खास

केज और कोपलैंड की डिवाइन टाइड्स एक नौ गानों की एल्बम है, जो इस बात की खोज करती है कि कैसे हर व्यक्ति का जीवन संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो सभी के लिए समान रूप से काम आता है।

एल्बम में दुनिया भर के कलाकारों को सुंदर परिवेश में धुन और ताल के बीच समन्वय कायम करते हुए दिखाया गया है।

'Divine Tides' के विविधतापूर्ण संगीतमय कैनवास एक ऐसी दुनिया को प्रस्तुत करता है जहां इंसान उठते हुए ज्वार की तरह बदलाव को अपनाते हैं। ऐसी दुनिया में सभी फल-फूल सकते हैं।

2015 में भी ग्रैमी जीत चुके हैं रिकी

बंगलुरू के रिकी रेज ने अपनी एल्बम 'Winds of Samsara' के लिए न्यू एज एल्बम कैटेगरी में 2015 में पहला ग्रैमी जीता था। इसके अलावा, The Police, कोपलैंड के साथ किए गए काम के तहत पांच ग्रैमी जीते हैं। केज के साथ उनका यह दूसरा अवार्ड है।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Feb 06, 2023 9:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।