'वंशवाद की राजनीति ने देश को किया खोखला', विधानसभा चुनाव में नेताओं के बच्चों को टिकट न मिलने की PM मोदी ने ली जिम्मेदारी

PM मोदी ने कहा कि यह संदेश लोगों तक जाने की जरूरत है कि परिवार और वंशवाद की राजनीति देश का कहीं भी नेतृत्व नहीं कर रही है

अपडेटेड Mar 15, 2022 पर 3:25 PM
Story continues below Advertisement
विधानसभा चुनाव में नेताओं के बच्चों को टिकट न मिलने की PM मोदी ने ली जिम्मेदारी (FILE PHOTO)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में वंशवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होगी और परिवार के नेतृत्व वाले राजनीतिक दलों को चुनौती मिलती रहेगी। Mint ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी नेताओं के बच्चों को टिकट नहीं देने की जिम्मेदारी लेते हैं।

ANI के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा था, "कई संसद सदस्य और पार्टी के नेता अपने बच्चों के लिए हाल ही में संपन्न चुनावों में टिकट मांग रहे थे और उनमें से कई को मना कर दिया गया था। जिन लोगों को अपने बच्चों के लिए टिकट नहीं मिला, उनकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है।"

सूत्रों का कहना है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जिन राज्यों में चुनाव हुए थे, वहां पार्टी नेताओं की तरफ से अपने बच्चों के लिए किए गए कई दावों के लिए टिकट से इनकार कर दिया गया था।


सूत्रों ने पीएम मोदी के हवाले से कहा, "यह संदेश लोगों तक जाने की जरूरत है कि परिवार और वंशवाद की राजनीति देश का कहीं भी नेतृत्व नहीं कर रही है।" प्रधानमंत्री ने यह बयान अंबेडकर भवन में हुई BJP की संसदीय दल की बैठक में दिया।

नेताओं के बच्चों टिकट ने मिलने की PM ने ली जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री ने कहा, "कई संसद सदस्य और पार्टी के नेता अपने बच्चों के लिए हाल ही में संपन्न चुनावों में टिकट मांग रहे थे और उनमें से कई को मना कर दिया गया था। जिन लोगों को बच्चों के लिए टिकट नहीं दिया जाता है, उनकी जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरी है।"

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'परिवार (वंशवादी राजनीति)' बढ़ने से जातिवाद होता है। प्रधानमंत्री ने साख के अभाव में वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देने के लिए गांधी परिवार पर निशाना साधा।

द कश्मीर फाइल्स पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के बारे में भी बात की और कहा कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए। बैठक में मौजूद भाजपा सांसदों से पीएम ने कहा कि बहुत लंबे समय से देश से सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है।

ANI के मुताबिक, मोदी ने सांसदों से कहा, "कश्मीर फाइलों में, सच्चाई की जीत हुई। हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का झंडा लेकर चलने वाले लोग बेचैन हो रहे हैं। तथ्यों की समीक्षा करने के बजाय, इसे बदनाम करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।"

The Kashmir Files: उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' को किया टैक्स-फ्री, अब तक इन 7 BJP शासित राज्यों ने किया टैक्स फ्री का ऐलान

युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने पर टिप्पणी करते हुए, प्रधान मंत्री ने सरकार की आलोचना करने के लिए विपक्ष पर तीखा हमला किया, इसके लिए आंकड़े नहीं थे।

सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने बैठक में यूक्रेन से फंसे भारतीयों को निकालने का भी ब्यौरा दिया। इस बैठक में पीएम मोदी और नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल मौजूद थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 15, 2022 3:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।