आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान ने आज (2 सितंबर 2024) बड़ा दावा किया है। खान ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उनके यहां छापेमारी के लिए पहुंची है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। इस समय ईडी उनके घर पर है। ईडी के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस की भारी-भरकम टीम उनके घर के बाहर मौजूद है। अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद हैं। वक्फ बोर्ड केस में ED की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है।
अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है। मुझे और आम आदमी पार्टी नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?
संजय सिंह की तरफ से जो वीडियो जारी किया गया है। उसमें ईडी अधिकारियों को अमानतुल्लाह के घर के दरवाजे पर खड़े देखा जा सकता है। घर में एक बुजुर्ग महिला भी बेड पर लेटी हुई है। इस वीडियो में खान ईडी के अधिकारियों के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। अमानतुल्लाह खान उन से कह रहे हैं, ” मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए”। ऑफिसर ने कहा, “आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं”। अमानतुल्लाह की पत्नी ने कहा कि तीन कमरों के घर में किस चीज का सर्च है? विधायक ने कहा, बताओ किस चीज का सर्च है, मेरे घर में खर्चे के लिए पैसे नहीं हैं।
बता दें कि बीते लगभग एक साल से शराब घोटाले या इससे जुड़े केस में आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं। इनमें मुख्यमंत्री अरविंद से लेकर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे नेता शामिल हैं। वहीं दक्षिण दिल्ली के ओखला निर्वाचन क्षेत्र से आप विधायक खान, वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय एजेंसी की जांच के दायरे में हैं।
अमानतुल्लाह खान पर क्या आरोप हैं?
आप विधायक अमानतुल्लाह पर आरोप हैं कि उन्होंने 32 लोगों को अवैध तरीके से दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती किया। साथ ही उन्होंने अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया। उनके ऊपर वक्फ के फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप भी है। इस मामले में अमानतुल्लाह के करीबियों के ठिकानों पर एक्शन भी हुआ था, जिसमें एक डायरी मिली थी। इस डायरी में देश-विदेश में अमानतुल्लाह के जरिए किए गए लेन-देन का जिक्र था। ईडी इस केस में उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी है।
जो बोएगा वो काटेगा – बीजेपी प्रवक्ता
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि कहा कि जो बोएगा वो काटेगा। इस बात को उन्होंने आप विधायक अमानतुल्लाह को टैग भी किया है।