Exit Polls 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण के मतदान की समाप्ती के साथ ही सोमवार शाम में न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) आने शुरू हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित पांच राज्यों में हुए मतदान के बाद सभी की निगाहें अब 10 मार्च को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।
हालांकि, 10 मार्च को रिजल्ट आने से पहले आज शाम को एक्जिट पोल से बहुत हद तक साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है। यूपी के अभी आखिरी चरण का मतदान चल रहा है, जो शाम 6 बजे तक होना है। मतदान समाप्त होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे।
चुनाव आयोग ने मीडिया संगठनों को 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच एग्जिट पोल जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग के इस आदेश की वजह से उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने पर शाम 6:30 बजे के बाद ही एक्जिट पोल फिर से जारी किए जाएंगे।
एग्जिट पोल को मतदाताओं के जवाब के आधार पर तैयार किया जाता है। मतदाता जब अपना वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो उससे न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसियां वोटिंग को लेकर सवाल करती हैं। मतदाताओं से पूछा जाता है कि उन्होंने किस पार्टी को अपना वोट दिया है। मतदाताओं की राय के आधार पर एजेंसियां अपना डेटा तैयार करती हैं। मतदाताओं के जवाबों को सर्वे एजेंसियां इकट्ठा करती हैं और उसके बाद एग्जिट पोल का प्रसारण किया जाता है।
कब और कहां देख सकेंगे एग्जिट पोल?
भारत में सबसे प्रमुख एग्जिट पोल आमतौर पर चाणक्य, CVoter, और MyAxis India द्वारा आयोजित किए जाते हैं, जिन्हें CNN-News18, ABP नेटवर्क, टाइम्स नाउ, इंडिया टुडे, इडिया टीवी, न्यूज 18 इंडिया, आज तक, Zee News और TV9 भारतवर्ष सहित अन्य टीवी चैनलों पर दिखाए जाते हैं।
चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक चुनाव की प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह का ओपिनियन पोल अथवा एग्जिट पोल जारी नहीं किया जा सकता। ऐसा करना नियम का उल्लंघन होता है और उसे तोड़ने पर मीडिया समूहों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
इस साल 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27, 3 और 7 मार्च को चुनाव हुए थे। वहीं, उत्तराखंड की 70 सीटों और गोवा की 40 सीटों के लिए 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था, जबकि 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था। इसके अलावा 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के लिए 27 फरवरी और तीन मार्च को दो चरणों में मतदान हुआ था। सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।