Get App

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ का मुआवजा, बहन को नौकरी देगी पंजाब सरकार

Farmers Protest: पंजाब के किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने, 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और 2020-21 के आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2024 पर 10:53 AM
Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ का मुआवजा, बहन को नौकरी देगी पंजाब सरकार
Farmers Protest: किसानों के बीच बुधवार को हुई झड़प में किसान शुभकरण सिंहकी मौत हो गई थी

Farmers Protest: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह (Shubhkaran Singh) के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में बुधवार को झड़प में बठिंडा निवासी 21 वर्षीय युवा किसान की मौत हो गई थी। इस झड़प में 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यह घटना तब हुई जब प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश की थी।

सीएम मान ने हिंदी और पंजाबी भाषा में एक पोस्ट में कहा, "खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ..फर्ज निभा रहे हैं।"

आज 'काला दिवस' मना रहा SKM

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारी किसान की मौत को लेकर गुरुवार को FIR दर्ज करने की मांग की। साथ ही कहा कि इस घटना के विरोध में शुक्रवार (23 फरवरी) को 'काला दिवस' मनाने के साथ ही 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। हरियाणा पुलिस और पंजाब के किसानों के बीच बुधवार को हुई झड़प में किसान शुभकरण सिंहकी मौत हो गई थी। हरियाणा पुलिस ने दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे किसानों को पंजाब के संगरूर जिले में खनौरी सीमा पर रोक रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें