पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रकाश सिंह बादल के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। शिरोमणि अकाली दल के 94 वर्षीय संरक्षक को लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
अकाली नेता को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल के कोरोना वार्ड 260 में भर्ती किया गया है। डीएमसीएच के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर संदीप शर्मा ने कहा कि बादल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शर्मा ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है।
दो दिन पहले बादल को बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी। उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें लुधियाना लाया गया। डीएमसी में रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना टेस्ट के अलावा उनके अन्य आवश्यक टेस्ट भी किए गए हैं।
बता दें कि पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल 94 साल की उम्र में भी सक्रिय हैं। 5 डिग्री के तापमान में सुबह से शाम तक अपने हलके लंबी के लोगों से मिलकर उनसे वोट मांग रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जनवरी को चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले वे 18 दिनों में करीब 65 गांवों के लोगों से मिल चुके हैं।