बिहार में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैँ। उन्होंने ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ शुरू की थी। इसकी चर्चा पूरे बिहार में हुई। पिछले कुछ दिनों से गिरिराज सिंह बिहार में न केवल गरज रहे हैं, बल्कि मुस्लिम इलाकों में जमकर बरस भी रहे हैं। बीजेपी को फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं। कहा जा रहा है कि गिरिराज सिंह भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की शैली पर आ गए हैं। उन्हीं की तरह बयान दे रहे हैं। इस बीच केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने नेटवर्क 18 के ग्रुप एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह के साथ खुलकर बातचीत की। उन्होने हर सवालों के जवाब अपनी शैली में दिए।
बता दें कि गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर बीजेपी ने भी किनारा कर लिया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस यात्रा को निजी करार दे डाला था। लेकिन इस यात्रा के विरोध के साथ-साथ समर्थन में भी कुछ लोग खुल कर सामने आए थे।
मैं किसी को डराता नहीं और न ही किसी से डरता
दरअसल, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि क्या वो भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मॉडल पर काम कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं कि हिंदू और मुस्लिमों को एक होकर रहना चाहिए। लालू यादव की पार्टी को कहा कि उन्हें मुसलमानों के वोट की ही जरूरत है। सिंह ने कहा कि बिहार के अररिया, पुर्णिया जैसे हर इलाके में एक होकर रहने की जरूरत है। न मैं किसी को डराता हूं और न ही किसी को डराना चाहता हूँ। बगैर सनातनी हिंदुओं के भारत की कोई पहचान नहीं है। जिस दिन हिंदू दब जाएगा। लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। अपने मुस्लिम विरोधी बयान पर सिंह ने कहा कि हम सिर्फ हिंदुओं को एकत्र करने की बात करते हैं। आज भी मैंने मुस्लिमों के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। सिर्फ हिंदुओं में एकता जगाने का काम किया है। सिंह ने आगे कहा कि संगठित हिंदू सुरक्षित हिंदू.. और बंटोगे तो कटोगे। सच बोलना ही होता है। वो चाहे जिसकी भाषा हो।
मेरा दोस्त हबीब बन गया कट्टर – गिरिराज सिंह
सिंह से जब पूछा गया कि इतने लंबे जीवन में क्या मुसलमान कभी आपका दोस्ता बना या नहीं। इस सवाल का जवाब देते हुए कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरे कई दोस्त मुस्लिम थे। अभी भी हैं। लेकिन पता नहीं इन दिनों इनके अंदर कितनी कट्टरता आ गई है? मेरे गांव का एक दोस्त का नाम हबीब है। वो हाजी भी बन गया और कट्टर भी हो गया। सिंह ने आगे कहा कि दुख की बात ये है कि हबीब अब कट्टर निकल गया। वो भी दोस्त नहीं रहा। शाहनवाज जी मेरे अच्छे मित्र हैं। नकवी जी मेरे अच्छे मित्र हैं। मैं हिंदुओं को जगाने चला था। मेरे साथ हिंदुओं की फौज खड़ी है। सिंह ने आगे कहा कि मुस्लिमों से देश को कई खतरा नहीं है। कट्टरपंथियों से खतरा है। कट्टरपंथी ही आज देश के लिए नासूर बन गए हैं।
बैंबू जूट से किसानों की होगी मोटी कमाई – गिरिराज सिंह
सिंह से जब पूछा गया कि आप मोदी जी के विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, इस बारे में आप क्या कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने अपने पूरी कर्मकुंडली पेश कर दी। सिंह ने कहा कि मैं ऐसा फाइबर ला रहा हूं। जिससे किसान भी खुश होंगे। किसानों को फायदा होगा। देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसका नाम बैंबू जूट है। सिंह ने बताया कि इजरा जूट को बैंबू से मिक्स करके एक नया फाइबर बनाओ। इससे बैंबू जूट बना है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बैंबू जूट काफी अच्छा है।
कॉटन (रुई) के उत्पादन पर उन्होंने कहा कि हम मदार से रुई बनाने पर काम कर रहे हैँ। मदार को अंग्रेजी में मिल्कबीट कहते हैं। हर एक इलाके में इसके अलग-अलग नाम है। मदार से बनी हुई रुई अन्य रुई के मुकाबले 6 गुना गर्म होती है। लद्दाख में यह बहुत काम देती है। इस रुई से आने वाले समय में गर्म कपड़े बनाए जाएंगे। इसके साथ ही इसके ड्रेस मैटेरियल यूरोप भेजेंगे।