Gujarat Elections 2022: अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर साउथ से भरा पर्चा, कांग्रेस और AAP पर बोले- गुजराती समझदार होते हैं, वे किसी के झांसे में नहीं आते

Gujarat Elections 2022: नामांकन भरने के बाद BJP नेता अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) कहा कि हम लोगों का प्यार जीतने की कोशिश करेंगे। बीजेपी सरकार गुजरात में विकास की राजनीति कर रही है

अपडेटेड Nov 17, 2022 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Gujarat Elections 2022: अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर साउथ से भरा पर्चा

Gujarat Elections 2022: बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए अपना नामांकन (Nomination) दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) मौजूद रहे। अल्पेश को BJP ने गांधीनगर दक्षिण (Gandhinagar South) से प्रत्याशी बनाया है। नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा कि हम लोगों का प्यार जीतने की कोशिश करेंगे। बीजेपी सरकार गुजरात में विकास की राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि BJP को एक बार फिर प्यार और समर्थन मिलेगा। कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है। वे टुकड़े-टुकड़े हैं, जातिगत भावनाओं को हवा देकर ही राजनीति करना चाहते हैं।"

अल्पेश ठाकोर ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले OBC, SC, ST एकता मंच लॉन्च किया था। उम्मीद है ठाकोर आबादी वाली गांधीनगर दक्षिण बीजेपी के लिए सुरक्षित सीट है, जहां अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी एक उम्मीदवार खड़ा किया है।


ठाकोर का मानना ​​है कि "राजनीति का मतलब यह है कि जिन लोगों के लिए मैं मुद्दे उठा रहा था, उनका ध्यान रखा जाना चाहिए और बीजेपी ठीक यही कर रही है।" ठाकोर का चुनावी अभियान गांधीनगर जिले में काफी देखे जाने वाले मुकाबलों में से एक है। नमांकन भरने से पहले उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि बीजेपी पिछड़ी जातियों और वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए काम कर रही है।

Gujarat Elections 2022: 'राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से कोई फर्क नहीं पड़ेगा'

इस बीच, कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) से ब्रेक लेते हुए गुजरात में प्रचार करेंगे। कांग्रेस के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले ठाकोर ने कहा कि गुजरात में गांधी के चुनाव प्रचार से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी के प्रचार से चुनाव में कांग्रेस की संभावना में सुधार हो सकता है? इसपर उन्होंने कहा, "वह आ सकते हैं, लेकिन गुजरात की कांग्रेस बिखरी हुई है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी को बर्बाद कर दिया है। यह अपने पारंपरिक मतदाताओं के कारण जिंदा है। नेता चुनाव के समय ही बाहर निकलते हैं। हालांकि, बीजेपी चुनाव के अगले दिन नई चुनौती के लिए काम करना शुरू कर देती है। हमारा मुकाबला कांग्रेस से है। AAP कहीं नहीं है। गुजराती समझदार लोग होते हैं। वे किसी के झांसे में नहीं आते।"

ठाकोर का मानना ​​है कि उनकी गांधीनगर सीट पर विकास का कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, क्योंकि BJP ने इस इलाके में कड़ी मेहनत की है।

BJP के उम्मीदवार ने कहा, “यह मुद्दों वाली सीट नहीं है। ये वो सीट है, जिसमें इंफोसिटी, गिफ्ट सिटी और मेट्रो है और यहां इतना विकास हुआ है, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि स्टार्टअप होंगे, शिक्षा होगी, तालाब विकसित होंगे, हर गांव में एक डिजिटल लाइब्रेरी होगी और असामाजिक तत्व एक भी मतदाता को परेशान नहीं करेंगे।”

सावरकर का सम्मान करें, मैं राहुल गांधी के बयान का समर्थन नहीं करता: उद्धव ठाकरे

नामांकन से एक दिन पहले, ठाकोर BJP कार्यालय 'कमलम' पहुंचे और बाकी दूसरी बातों के अलावा नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए राज्य के नेताओं से मुलाकात की।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने इस बार राधनपुर से चुनाव क्यों नहीं लड़ा? उन्होंने जवाब दिया, "अहमदाबाद मेरा घर है।" इस सीट पर उन्होंने 2017 में पहली बार चुनाव लड़ा और वह जीते भी थे। हालांकि, फिर 2019 के उपचुनाव में BJP के टिकट पर वह इससे हार गए थे।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Nov 17, 2022 4:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।