आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब से इस साल भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को राज्यसभा में भेज सकती है। सूत्रों के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने हरभजन सिंह को राज्यसभा की सीट देने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि भज्जी या आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।