Get App

Harbhajan Singh: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है AAP, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी सौंप सकते हैं भगवंत मान

सूत्रों का कहना है कि हरभजन सिंह राज्यसभा में जाने को तैयार हैं लेकिन अंतिम फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा किया जाना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2022 पर 2:39 PM
Harbhajan Singh: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है AAP, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी सौंप सकते हैं भगवंत मान
आम आदमी पार्टी की जीत के तुरंत बाद हरभजन सिंह उर्फ भज्जी ने भगवंत मान को बधाई दी थी

आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब से इस साल भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को राज्यसभा में भेज सकती है। सूत्रों के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने हरभजन सिंह को राज्यसभा की सीट देने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि भज्जी या आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

आम आदमी पार्टी को इस महीने के अंत तक राज्यसभा में पांच सीटें मिलने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब की नवगठित राज्य सरकार हरभजन सिंह को एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी सौंप सकती है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने का वादा किया है। फरवरी में हुए पंजाब चुनाव से ठीक पहले हरभजन सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोरों पर थीं। हालांकि, भज्जी ने बाद में इन अफवाहों को खारिज कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें