Get App

India-US Trade: पीएम मोदी ने ट्रंप से की बात! भारत-अमेरिका ट्रेड पर हुई चर्चा, 'गाजा पीस प्लान' के लिए दी बधाई

PM Modi Speaks Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने X पर बताया कि अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। साथ ही पीएम ने कहा कि इस दैरान ट्रेड पर भी चर्चा हुई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:56 PM
India-US Trade: पीएम मोदी ने ट्रंप से की बात! भारत-अमेरिका ट्रेड पर हुई चर्चा, 'गाजा पीस प्लान' के लिए दी बधाई
PM Modi Speaks Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की है

PM Modi Speaks Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर हुई बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक गाजा पीस प्लान की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बातचीत का डिटेल्स शेयर किया।

पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में करीबी संपर्क में बने रहने पर सहमति बनी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। ट्रेड वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें