PM Modi Speaks Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर हुई बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक गाजा पीस प्लान की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बातचीत का डिटेल्स शेयर किया।