Haryana Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा के लिए पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटियों की घोषणा के साथ शनिवार 20 जुलाई को राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का शुरू करेगी। AAP ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को हरियाणा के पंचकूला में एक जनसभा में 'केजरीवाल की गारंटी' की घोषणा करेंगी। बयान में कहा गया है कि उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, AAP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी होंगे।