Assembly Elections 2024 Result: कब आएंगे जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे?

Assembly Elections 2024 Result: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जो संबंधित सात जिलों में लोकसभा चुनाव के मतदान से ज्यादा होने की संभावना है। हाल में हुए संसदीय चुनावों में इन जिलों में 66.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 9:10 PM
Story continues below Advertisement
Assembly Elections 2024 Result: कब आएंगे जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे?

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को खत्म हो गया और इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में दशक बाद हुए विधानसभा चुनाव भी खत्म हुए। अब सभी को इंतजार है नतीजों का, लेकिन उससे पहले एक और राज्य हरियाणा में भी 5 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके बाद दोनों ही चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जो संबंधित सात जिलों में लोकसभा चुनाव के मतदान से ज्यादा होने की संभावना है। हाल में हुए संसदीय चुनावों में इन जिलों में 66.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो चरणों में हुआ कितना मतदान?


केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत लोकसभा चुनाव से ज्यादा रहा। विधानसभा चुनावों में पहले चरण के सात जिलों में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि आम चुनावों में यह 60 प्रतिशत था।

मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन छह जिलों में मतदान हुआ, वहां 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लोकसभा चुनाव में 52.17 प्रतिशत मतदान हुआ था।

एक दशक बाद घाटी में चुनाव

जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। साल 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह पहला चुनाव है।

परिसीमन कवायद के बाद, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आवंटित सीटों को छोड़कर विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो गई है।

हरियाणा में कब है चुनाव?

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक चरण में 5 अक्टूबर 2024 को वोटिंग होगी।

इससे पहले हरियाणा में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होने वाला था और नतीजे जम्मू कश्मीर के साथ 4 अक्टूबर को घोषित किए जाने वाले थे। हालांकि, बाद में BJP ने वीकेंड के कारण कम वोटिंग का हवाला देकर चुनाव आयोग से तारीख बदलने की अपील की थी।

EC ने BJP की अपील को मानते हुए, हरियाणा में मतदान की तारीख 5 अक्टूबर तय की गई और चुनाव नतीजों की तारीख आगे कर 8 अक्टूबर की गई।

Haryana Elections 2024: उचाना में चुनावी सभा के दौरान दुष्यंत चौटाला के काफिले पर हमला, गाड़ी के तोड़े शीशे

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।