Haryana Assembly Elections 2024: जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले पर सोमवार (30 सितंबर) देर रात जींद के उचाना में कथित तौर पर हमला हुआ। चौटाला एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उपद्रवियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने चौटाला के काफिले पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने काफिले की गाड़ी को निशाना बनाकर पथराव किया और एक गाड़ी तोड़ दी। हमले के तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया।
सोमवार को चौटाला जींद के उचाना में थे, जहां से वे विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके साथ उनके गठबंधन सहयोगी आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद भी थे। दोनों नेताओं ने उचाना में मेगा रोड शो किया। बताया जा रहा है कि उचाना विधानसभा क्षेत्र में जब दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी (ASP) के प्रमुख चंद्रशेखर रोड शो कर रहे थे तभी उनके काफिले पर हमला हुआ। युवकों ने हो हल्ला करते हुए पत्थर फेंका और धुल उड़ाई।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात लोगों ने वाहन पर पथराव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। राज्य की 15वीं विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार 3 अक्टूबर को शाम 6 बजे समाप्त होने वाला है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, शाम 6 बजे के बाद किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को सार्वजनिक बैठक या रैलियां आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी।
इस हमले ने हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी है। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने घटना की जांच कर रही है। बता दें कि उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से एक है। चौटाला ने 2019 के चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी। 2014 में वे बीजेपी उम्मीदवार प्रेम लता से हार गए थे। आगामी चुनाव में चौटाला का मुकाबला देवेंद्र चतुर्भुज अत्री (BJP) और बृजेंद्र सिंह (कांग्रेस) से त्रिकोणीय मुकाबला है। हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होंगे। जबकि आठ अक्टूबर को नतीजे आएंगे।