Hemant Soren Oath Taking Ceremony: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को रांची स्थित राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। JMM ने इससे पहले दिन में बताया था कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह 7 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन JMM, कांग्रेस और RJD गठबंधन ने बाद में फैसला किया कि सोरेन आज (4 जुलाई) ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
