Get App

Himani Narwal Murder Case: हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, सूटकेस में मिला शव

Himani Narwal Murder Case: हिमानी नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से रविवार को इनकार करते हुए कहा था कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 20 साल की नरवाल रोहतक के विजय नगर में रहती थीं

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
Himani Narwal Murder Case: हरियाणा पुलिस ने इस हत्याकांड में और लोगों के शामिल होने के संकेत दिए हैं

Congress worker Himani Narwal Murder Case: हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्याकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रोहतक में नरवाल का शव शनिवार को सूटकेस में मिलने के एक दिन बाद रविवार को हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से रविवार को इनकार करते हुए कहा था कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 20 साल की नरवाल रोहतक के विजय नगर में रहती थीं। कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेताओं ने नरवाल को एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बताया। उन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो' यात्रा में भी हिस्सा लिया था।

उन्होंने कहा कि नरवाल कानून की पढ़ाई कर रही थीं। पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थीं। नरवाल की मां सविता ने रविवार को रोहतक में पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कुछ नेता नरवाल के कम समय में राजनीतिक रूप से उभरने के कारण उनसे ईर्ष्या करते थे। उनके साथ उनका बेटा जतिन भी था।


सविता ने कहा था, "यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उनके (नरवाल के) आगे बढ़ने से ईर्ष्या करता हो या कोई और भी हो सकता है।" मृतका की मां ने कहा था, "आखिरी बार मेरी 27 फरवरी को नरवाल से बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि वह एक पार्टी कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगी, लेकिन बाद में उनका फोन बंद आने लगा।"

सविता ने कहा, "जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।" पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा था कि उन्होंने हिमानी नरवाल हत्याकांड के संबंध में रोहतक के SP से बात की है।

ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: लगातार चौथे दिन सोने के भाव में आई गिरावट, जानें 3 मार्च को कितनी कम हुई कीमत

उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार को पीड़ित परिवार के लिए शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। कांग्रेस नेता और रोहतक से पार्टी विधायक बी. बी बत्रा ने कहा था कि नरवाल पार्टी की "बहुत अच्छी और सक्रिय" कार्यकर्ता थीं जो विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेती थीं। बत्रा ने कहा था, "जिन लोगों ने अपराध किया है उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 03, 2025 10:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।