Holi-Jumma Controversy: बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने 14 मार्च को होली समारोह के दौरान दो घंटे के ब्रेक का सुझाव देकर विवाद खड़ा कर दिया है। हालांकि, बाद में उन्होंने खेद व्यक्त किया क्योंकि उनकी टिप्पणी ने हंगामा मचा दिया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से तीखी आलोचना की गई है। नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने भी अंजुम आरा पर हमला बोला है। बता दें कि इस बार होली और जुमा एक ही दिन शुक्रवार को पड़ रहे हैं। इसको लेकर देश भर में अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं। अंजुम आरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुमे की नमाज के समय को किसी भी सूरत में नहीं बदला जा सकता। ऐसे में दरभंगा में होली खेलने पर ही दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए।