Credit Cards

प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, यौन शोषण के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

सूरज पर शनिवार को हासन जिले के होलेनरसिपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में कुछ दिन पहले एक पार्टी कार्यकर्ता का कथित तौर पर यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया। उन पर IPC की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें “अप्राकृतिक यौन अपराध” भी शामिल हैं

अपडेटेड Jun 23, 2024 पर 10:54 PM
Story continues below Advertisement
प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पार्टी के एक पुरुष कार्यकर्ता के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार JD(S) के विधान परिषद सदस्य सूरज रेवन्ना को रविवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की जांच दिन में ही आपराधिक जांच विभाग (CID) को सौंप दी गई थी, जिसके बाद सूरज को हासन से बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया और 42वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत (ACMM) के जज के सामने उनके सरकारी घर पर पेश किया गया।

सूरज पर शनिवार को हासन जिले के होलेनरसिपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में कुछ दिन पहले एक पार्टी कार्यकर्ता का कथित तौर पर यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया। उन पर IPC की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें “अप्राकृतिक यौन अपराध” भी शामिल हैं।

सूरज रेवन्ना पर क्या लगे आरोप?


न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि सूरज रेवन्ना (Suraj Revanna) से हासन के CEN पुलिस थाने में रातभर पूछताछ की गई और फिर आज सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे मेडिकल जांच के लिए हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) ले जाया गया।

27 साल के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की थी कि होलेनरसीपुरा के विधायक एच.डी. रेवन्ना के सबसे बड़े बेटे सूरज रेवन्ना ने 16 जून को घन्नीकाडा में अपने फार्महाउस में उसका यौन शोषण किया।

सूरज ने कहा “झूठी शिकायत” 

इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। 37 साल के सूरज रेवन्ना ने हालांकि आरोपों को सिरे से खारिज किया है। सूरज ने ये भी आरोप लगाया था कि उस व्यक्ति ने उससे 5 करोड़ रुपए ऐंठने के लिए “झूठी शिकायत” दर्ज कराई थी।

शुक्रवार को पुलिस ने सूरज रेवन्ना के करीबी सहयोगी शिवकुमार की शिकायत पर जनता दल (सेक्युलर) कार्यकर्ता के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया।

सूरज रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे हैं। उनके भाई प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ बलात्कार और धमकी के आरोप दर्ज होने के बाद उन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।