Get App

प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, यौन शोषण के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

सूरज पर शनिवार को हासन जिले के होलेनरसिपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में कुछ दिन पहले एक पार्टी कार्यकर्ता का कथित तौर पर यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया। उन पर IPC की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें “अप्राकृतिक यौन अपराध” भी शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2024 पर 10:54 PM
प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, यौन शोषण के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पार्टी के एक पुरुष कार्यकर्ता के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार JD(S) के विधान परिषद सदस्य सूरज रेवन्ना को रविवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की जांच दिन में ही आपराधिक जांच विभाग (CID) को सौंप दी गई थी, जिसके बाद सूरज को हासन से बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया और 42वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत (ACMM) के जज के सामने उनके सरकारी घर पर पेश किया गया।

सूरज पर शनिवार को हासन जिले के होलेनरसिपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में कुछ दिन पहले एक पार्टी कार्यकर्ता का कथित तौर पर यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया। उन पर IPC की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें “अप्राकृतिक यौन अपराध” भी शामिल हैं।

सूरज रेवन्ना पर क्या लगे आरोप?

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि सूरज रेवन्ना (Suraj Revanna) से हासन के CEN पुलिस थाने में रातभर पूछताछ की गई और फिर आज सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे मेडिकल जांच के लिए हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (HIMS) ले जाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें