पार्टी के एक पुरुष कार्यकर्ता के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार JD(S) के विधान परिषद सदस्य सूरज रेवन्ना को रविवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की जांच दिन में ही आपराधिक जांच विभाग (CID) को सौंप दी गई थी, जिसके बाद सूरज को हासन से बेंगलुरु शिफ्ट कर दिया गया और 42वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत (ACMM) के जज के सामने उनके सरकारी घर पर पेश किया गया।