Get App

Jharkhand Floor Test: हैदराबाद से लौट रहे महागठबंधन विधायक, बागी MLA ने सरकार को शर्त के साथ दिया समर्थन

Jharkhand Floor Test: सरकार बनाने का दावा पेश करते समय चंपई सोरेन के पास 43 विधायकों का समर्थन था। उन्होंने उस समय कहा था, “हमें उम्मीद है कि संख्या 46-47 तक पहुंच जाएगी, इसलिए कोई समस्या नहीं है। हमारा 'गठबंधन' बहुत मजबूत है।" जब तक कुछ कठोर नहीं होता, JMM सरकार को 41 के बहुमत के आंकड़े को पूरा करने और फ्लोर टेस्ट में सफल होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2024 पर 8:51 PM
Jharkhand Floor Test: हैदराबाद से लौट रहे महागठबंधन विधायक, बागी MLA ने सरकार को शर्त के साथ दिया समर्थन
Jharkhand Floor Test: हैदराबाद से लौट रहे महागठबंधन विधायक, बागी MLA ने सरकार को शर्त के साथ दिया समर्थन

Jharkhand Floor Test: झारखंड (Jharkhand) में सत्तारूढ़ JMM के नेतृत्व वाले 'महागठबंधन' (Mahagathbandhan) के लगभग 40 विधायक हैदराबाद से वापस राज्य में लौटने लगे हैं। इन विधायकों को 5 और 6 फरवरी को विधानसभा में महत्वपूर्ण विश्वास मत (Floor Test) में शामिल होना है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) के मुख्यमंत्री बनने के बाद 'अवैध शिकार की आशंका' के बीच विधायकों को हैदराबाद के बाहरी इलाके शमीरपेट में एक निजी रिसॉर्ट में भेजा गया था।

JMM, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच गठबंधन के पास 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 47 विधायक हैं और इसे एकमात्र CPIML (L) विधायक का बाहर से समर्थन हासिल है। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास 29 विधायक हैं।

सरकार बनाने का दावा पेश करते समय चंपई सोरेन के पास 43 विधायकों का समर्थन था। उन्होंने उस समय कहा था, “हमें उम्मीद है कि संख्या 46-47 तक पहुंच जाएगी, इसलिए कोई समस्या नहीं है। हमारा 'गठबंधन' बहुत मजबूत है।"

जब तक कुछ कठोर नहीं होता, JMM सरकार को 41 के बहुमत के आंकड़े को पूरा करने और फ्लोर टेस्ट में सफल होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें