Jharkhand Floor Test: झारखंड (Jharkhand) में सत्तारूढ़ JMM के नेतृत्व वाले 'महागठबंधन' (Mahagathbandhan) के लगभग 40 विधायक हैदराबाद से वापस राज्य में लौटने लगे हैं। इन विधायकों को 5 और 6 फरवरी को विधानसभा में महत्वपूर्ण विश्वास मत (Floor Test) में शामिल होना है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) के मुख्यमंत्री बनने के बाद 'अवैध शिकार की आशंका' के बीच विधायकों को हैदराबाद के बाहरी इलाके शमीरपेट में एक निजी रिसॉर्ट में भेजा गया था।
