Get App

Assembly Elections: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 19 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कई घोषणाएं कीं। पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा पत्र समिति के सदस्यों सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यह घोषणा पत्र जारी किया। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 9:42 PM
Assembly Elections: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों के तहत मतदान होगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 19 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कई घोषणाएं कीं। पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा पत्र समिति के सदस्यों सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यह घोषणा पत्र जारी किया।

जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों के तहत मतदान होगा। इसमें 18 सितंबर को पहले चरण, 25 सितंबर को दूसरे चरण और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

अनुच्छेद 370 को बहाल करने का वादा

घोषणा पत्र जारी करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली और जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे के साथ-साथ 2000 में तत्कालीन विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव का कार्यान्वयन नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगामी चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में घोषित 12 गारंटियों में से एक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें