Kangana Ranaut Remark Row: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (26 अगस्त) को एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत के किसानों पर दिए गए विवादित बयान से "असहमति" जताते हुए किनारा कर लिया। बीजेपी सांसद ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए होते तो किसानों के विरोध-प्रदर्शन से "बांग्लादेश जैसी स्थिति" पैदा हो सकती थी। किसानों के विरोध पर उनकी टिप्पणी से विवाद खड़ा होने के बाद कंगना रनौत को बीजेपी नेतृत्व ने फटकार लगाई है।
