Credit Cards

Karnataka Polls: कांग्रेस ने घोषणापत्र में PFI से की बजरंग दल की तुलना, 200 यूनिट फ्री बिजली और महिला मुखिया को 2000 रुपए देने का वादा

Karnataka Elections 2023: घोषणापत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से की है और कहा है कि अगर उन्‍हें सत्‍ता पर काबिज होने का अवसर मिला, तो वे ऐसे नफरत फैलाने वाले संगठनों को बैन करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने कहा कि अगर कर्नाटक में सत्ता में आए तो राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार अपनी शिक्षा नीति बनाएगी

अपडेटेड May 02, 2023 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
Karnataka Elections 2023: कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। साथ ही परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे

Karnataka Elections 2023: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसे ‘सर्व जनांगदा शान्तिय तोटा’ नाम दिया गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। साथ ही परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार ग्रेजुएट को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।

घोषणापत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से की है और कहा है कि अगर उन्‍हें सत्‍ता पर काबिज होने का अवसर मिला, तो वे ऐसे नफरत फैलाने वाले संगठनों को बैन करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने कहा कि अगर कर्नाटक में सत्ता में आए तो राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार अपनी शिक्षा नीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि पाठ्यपुस्तकों में बीजेपी ने जो 'छेड़छाड़' की है, उसे ठीक किया जाएगा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पीएफआई पर पहले से ही बैन लगा हुआ है। सिद्धारमैया सरकार ने पीएफआई के मामले वापस लिए इसलिए वे कह रहे हैं कि मुसलमानों को खुश करने के लिए वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे। कांग्रेस कह रही है कि पीएफआई यह नहीं कह सकता कि हम बदला लेंगे। कांग्रेस का घोषणापत्र पीएफआई और कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों के घोषणापत्र जैसा दिखता है।


‘सर्व जनांगदा शान्तिय तोटा’ का हिंदी में अर्थ ‘सभी लोगों के लिए शांति का बगीचा’ है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को और मतगणना 13 मई को होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया सहित अन्य पार्टी नेताओं की उपस्थिति में घोषणापत्र जारी किया जिसमें गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्न भाग्य, युवा निधि एवं शक्ति की पांच गारंटी दोहराई गई हैं।

घोषणापत्र की अन्य बड़ी बातें

- घोषणापत्र के मुताबिक, गृह ज्योति के तहत 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने का वादा किया गया है। वहीं गृह लक्ष्मी में परिवार की मुखिया को दो हजार रुपए तथा अन्न भाग्य में 10 किलोग्राम अनाज देने का वादा किया गया है।

- इस घोषणापत्र में कहा गया है कि युवा निधि के तहत बेरोजगार स्नातकों को एक माह में तीन-तीन हजार रुपए तथा डिप्लोमाधारी बेरोजगारों को डेढ़- डेढ़ हजार रुपए दिए जाएंगे।

- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर पहले दिन ही घोषणापत्र के वादों को लागू करने का आश्वासन दिया।

- घोषणापत्र में पांच गारंटी का उल्लेख करते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘मैं छठवीं गारंटी देता हूं कि सभी वादों को सरकार गठन के पहले दिन, मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू किया जाएगा।’’

- घोषणापत्र में कहा गया है कि शक्ति योजना के तहत सभी महिलाओं को राज्य भर में KSRTC/BMTC बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

- पार्टी ने कहा कि भाजपा द्वारा राज्य में पारित किए गए ‘‘अन्यायपूर्ण सभी कानूनों’’ तथा ‘‘अन्य जन विरोधी कानूनों’’ को सत्ता में आने के एक साल के भीतर ही रद्द कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में था आरोपी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।