Karnataka Muslim Reservation Row: कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार सरकारी टेंडरों में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण लागू करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण की तर्ज पर सरकारी ठेकों में मुस्लिम ठेकेदारों के लिए चार% आरक्षण लागू करने पर विचार कर रही है। राज्य सरकार के इस कदम की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने जमकर आलोचना की है। बीजेपी ने इस 'तुष्टिकरण की राजनीति' करार दिया है।
