Kolkata Rape Case: 'उनकी कोई बेटी नहीं है, वे बच्चे को खोने का दर्द क्या जानें' ममता बनर्जी के बयान से आहत हुई 'अभया' की मां

Kolkata Doctor Rape Case: ममता बनर्जी ने कथित तौर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से कहा था कि अगर उनमें से किसी के खिलाफ FIR दर्ज की गई, तो उनका करियर बर्बाद हो जाएगा। बुधवार को कोलकाता में तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के दौरान TMC सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से अपने काम पर लौटने को कहा था

अपडेटेड Aug 30, 2024 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
Kolkata Rape Case: ममता बनर्जी के बयान से आहत हुई 'अभया' की मां

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार रेजिडेंट डॉक्टर की मां ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के प्रति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'धमकी भरे' बयान की आलोचना की है। पीड़िता की मां ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्होंने (ममता बनर्जी) जो कहा, वो मुझे पसंद नहीं आया। पूरी दुनिया मेरी बेटी के साथ खड़ी है। वे विरोध कर रहे हैं, न्याय के लिए आंदोलन कर रहे हैं और वह कहती हैं कि हमें न्याय नहीं चाहिए। मैं चाहती हूं कि वे (प्रदर्शनकारी) तब तक आंदोलन जारी रखें, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।''

पीड़िता की मां ने बनर्जी के बयान पर निराशा जताते हुए कहा, "मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार को न्याय नहीं चाहिए! ममता का खुद कोई बेटा या बेटी नहीं है, इसलिए वह बच्चे को खोने का दर्द नहीं समझ सकतीं। हम उनकी टिप्पणियों से बहुत आहत हैं।"


सीएम ने कथित तौर पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से कहा था कि अगर उनमें से किसी के खिलाफ FIR दर्ज की गई, तो उनका करियर बर्बाद हो जाएगा।

ममता ने की डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील

बुधवार को कोलकाता में तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के दौरान TMC सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से अपने काम पर लौटने को कहा था।

उन्होंने कहा, "मैं जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन का समर्थन करती हूं। वे इसलिए विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनके सहकर्मी के साथ बलात्कार हुआ और हत्या कर दी गई है। हम आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन मैं आपसे काम पर लौटने की अपील करती हूं। सुप्रीम कोर्ट ने भी डॉक्टरों से काम पर आने का अनुरोध किया था।”

उनके बयानों की कड़ी आलोचना होने के बाद सीएम ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को धमकी नहीं दी और कुछ मीडिया संगठन उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रहे हैं।

क्या ममता बनर्जी ने आंदोलनरत डॉक्टरों को दी धमकी? प्रदर्शनकारियों के आरोपों पर सीएम का आया बयान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 30, 2024 9:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।