Lok Sabha Election 2023: बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है। साथ ही पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अपनी ताकत को मजबूत करने को भी कहा है। मायावती ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी के संबंध में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में पार्टी की तैयारी, सर्वसमाज में जनाधार को बढ़ाने के साथ ही अन्य जरूरी मुद्दों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
