Lok Sabha Election 2024: 'दो तरह के जवान' वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP

Lok Sabha Polls 2024: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने सैनिकों पर हमला किया है। सशस्त्र बलों के खिलाफ इस तरह के हमले देश के लिए बहुत खतरनाक हैं। BJP ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करने और उन्हें अपनी टिप्पणियां वापस लेने के लिए कहने का आग्रह किया है

अपडेटेड May 16, 2024 पर 9:34 AM
Story continues below Advertisement
राहुल गांधी ने हाल ही में रायबरेली में एक चुनावी रैली में सैनिकों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए यह टिप्पणी की थी।

Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय सेना पर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की ओर से हाल ही में की गई टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग को शिकायत की है और कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि मोदी सरकार ने सैनिकों की दो श्रेणियां बनाई हैं, जिनमें से एक गरीब परिवारों और आरक्षित वर्गों से है, और दूसरी अमीर परिवारों से है। इस बयान को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जी किशन रेड्डी और राजीव चंद्रशेखर सहित बीजेपी के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

जयशंकर (S Jaishankar) ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'कुछ दिन पहले, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने दो तरह के सैनिक बनाए हैं। एक में उन लोगों के बेटे शामिल हैं, जो गरीब हैं और दलित, आदिवासी, पिछड़े, सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं और अल्पसंख्यक हैं। वहीं दूसरे में वे लोग शामिल हैं, जो अमीरों के बेटे हैं। यह झूठ है। यह हमारे सशस्त्र बलों पर हमला है। वे इसे एक विवादास्पद विषय बनाना चाहते हैं और सशस्त्र बलों के मनोबल को कम करना चाहते हैं। यह चुनाव का विषय नहीं है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।'

क्या थे राहुल गांधी के बोल


राहुल गांधी ने हाल ही में रायबरेली में एक चुनावी रैली में सैनिकों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए यह टिप्पणी की थी। गांधी ने कहा था, 'जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था, तो सड़कों पर लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी। अब पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बना दिए हैं। एक गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों का बेटा है और दूसरा अमीर का बेटा है। उन्होंने गरीब के बेटों को 'अग्निवीर' नाम दे दिया है। अब वे उससे कह रहे हैं कि अगर तुम शहीद हो जाओगे, तो तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलने वाला है। पेंशन और कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी। हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ है।'

जयशंकर ने गांधी की टिप्पणियों को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल, इसे चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया है और कांग्रेस नेता के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करने और उन्हें अपनी टिप्पणियां वापस लेने के लिए कहने का आग्रह किया है। जयशंकर ने आगे कहा, 'हमारी सेना हमारी सीमाओं पर तैनात होकर, देश को चीनी सेना से सुरक्षित रखने के लिए और पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ी होने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है। अगर आप उन पर इस तरह से बिना वजह और झूठ फैलाकर हमला करते हैं और कहते हैं कि अगर वे शहीद होंगे तो सरकार उनके लिए कुछ नहीं करेगी, तो हम इस पर गंभीर आपत्ति जताते हैं।'

पूर्वी यूपी में BJP की रणनीति, मोदी मैजिक के जरिए बढ़ाएगी जनाधार, एक ही दिन में होंगी चार-चार रैली

इस तरह के हमले देश के लिए बहुत खतरनाक

जयशंकर ने कहा कि सशस्त्र बलों के खिलाफ इस तरह के हमले देश के लिए बहुत खतरनाक हैं। उन्होंने कहा, "हमें इसे कभी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। आज हम राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चुनाव आयोग के सामने आए और हम इसे देश के सामने भी रखना चाहते हैं कि यह देश यह बर्दाश्त नहीं करेगा कि राजनीतिक कारणों से हमारे सैनिकों पर इस तरह के हमले किए जाएं।"

जयशंकर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने सैनिकों पर हमला किया है। उन्होंने कहा, 'कुछ साल पहले, जब अरुणाचल में हमारे सैनिकों ने चीनी सेना को पीछे धकेल दिया था, तब राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि हमारे सैनिकों को पीटा गया था। जब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की गई तब भी हमने यह अपमान देखा, सवाल उठाए गए। हमने उरी में सफल कार्रवाई की, उस पर भी इन लोगों ने सवाल उठाए। जनरल बिपिन रावत के खिलाफ कई बातें कही गईं।'

'I.N.D.I.A. को बाहर से दूंगी समर्थन' लोकसभा चुनाव के बीच ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 16, 2024 9:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।