तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओ'ब्रायन (derek o'brien) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन नहीं हो पाने के लिए पश्चिम बंगाल कांग्रेस (Congress) प्रमुख अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ये बात ऐसे समय पर कही, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक दिन पहले ही घोषणा की कि उनकी पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव "अकेले" लड़ेगी।
