Madhya Pradesh Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश BJP की ओर से 5 अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई 'जन आशीर्वाद यात्राओं' के समापन समारोह और जनसंघ के सह-संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में 'कार्यकर्ता महाकुंभ' का आयोजन किया गया था।