MP Election 2023: बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद इस साल देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बैकफुट पर नजर आ रही है। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी BJP ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को साधने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है। मध्य प्रदेश में लोधी समाज को साधने के लिए भगवा पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) को जिम्मेदारी सौंप दी है। विधानसभा प्रत्याशी बनाने के बाद पटले मध्य प्रदेश की राजनीति में एक्टिव हो गए हैं। देश में OBC के लोगों की सही तादाद पता करने के लिए जातिगत जनगणना की जरूरत के मुद्दे को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और I.N.D.I.A. गठबंधन के अन्य विपक्षी नेता आगामी चुनावों से पहले तूल दे रहे हैं।
BJP को OBC के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करने वाली पार्टी बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दलों का I.N.D.I.A. गठबंधन OBC मुद्दे पर लोगों को लालच देकर वोट बटोरने की कोशिश में जुटा है। OBC मामले पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पटेल ने इंदौर में पीटीआई से कहा कि ओबीसी पर चर्चा करना और इस वर्ग के नेतृत्व को सबलता देना अलग-अलग बातें हैं। ओबीसी के नेतृत्व को सबलता देने का काम भाजपा करती है और लोगों को लालच देकर वोट बटोरने की कोशिश विपक्षी गठबंधन करता है।
'OBC वर्ग का पहला प्रधानमंत्री BJP ने दिया'
उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ओबीसी के हित में बीजेपी के उठाए कदमों पर परदा डालने का असंभव प्रयास ऐसा ही है, "जैसे कोई व्यक्ति सूरज को ढंकने की कोशिश करे।" पटेल ने दावा किया कि BJP ने देश को नरेंद्र मोदी के रूप में ओबीसी वर्ग का पहला प्रधानमंत्री दिया है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को नेतृत्व प्रदान करने के संदर्भ में आप हमारे मुख्यमंत्रियों की सूची भी उठा कर देख लीजिए।
पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने ही पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी थी। बता दें कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अब तक अपने उम्मीदवारों की एक भी सूची घोषित नहीं की है, जबकि बीजेपी अब तक ऐसी तीन सूचियां जारी कर चुकी है। पटेल ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर कांग्रेस सदमे में आ गई और दूसरी सूची जारी होने पर वह बौखला गई। अब तक हमारी तीन सूचियां जारी हो चुकी हैं और चौथी आने वाली है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास BJP की नकल करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। लेकिन विधानसभा चुनावों के उम्मीदवार घोषित करने करने के मामले में वह हमारी नकल नहीं कर सकती क्योंकि राज्य में कांग्रेस का नेतृत्व वर्ष 2003 से पहले का है। यह नेतृत्व थका-मांदा है। इसके चेहरे पर कालिख है। इसलिए यह नेतृत्व बीजेपी नेतृत्व का सामना नहीं कर सकता।
पटेल उन तीन केंद्रीय मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है। वह नरसिंहपुर से चुनावी समर में उतरेंगे। I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने पर पटेल ने कहा कि वैसे तो यह इस गठबंधन का अंदरूनी मामला है। लेकिन इस गठजोड़ में आपसी टकराव होते रहते हैं। बिहार और दिल्ली में ऐसे टकराव देखने को मिलते रहे हैं।