मध्य प्रदेश: कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे, नकुल नाथ भी कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा का दावा

कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के BJP में जाने की संभावना पर सस्पेंस जारी है। हालांकि, MP के पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द ही भगवा खेमे में शामिल होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो यह 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले I.N.D.I.A. ब्लॉक, जो पहले ही टूट-फूट झेल रहा है और कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के BJP में जाने की संभावना पर सस्पेंस जारी है।

कांग्रेस (Congress) की मध्य प्रदेश (MP) इकाई के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे और उनके बेटे नकुल नाथ कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले वर्मा ने उनसे मुलाकात के बाद ये बयान की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "जो व्यक्ति (कमलनाथ) इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे माने जाते हैं वो कांग्रेस छोड़कर कैसे जा सकते हैं।" उनका कहना था कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं और वह कांग्रेस में ही रहेंगे।

नकुल नाथ से जुड़े सवाल पर वर्मा ने कहा, "नकुल नाथ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर ही लड़ेंगे और जीतकर आएंगे।" नुकल नाथ वर्तमान में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। यहां से कमलनाथ नौ बार सांसद रहे हैं।

कमलनाथ की समर्थकों के साथ बैठक


इससे पहले सोमवार को दिन में कमलनाथ (Kamal nath) ने अपने समर्थकों की बैठक भी बुलाई। बैठक में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि समर्थकों की बैठक है। इस बैठक में चर्चा करेंगे कि आगे क्या करना है।

उन्होंने कहा, "बैठक के बाद कमलनाथ खुद मीडिया से बात करेंगे।" हालांकि, कमलनाथ ने अब तक भी मीडिया से इस बारे में कोई बात नहीं की है। वर्मा ने ये भी बताया कि कमलनाथ बाद में अयोध्या भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व और कमलनाथ के बीच में बातचीत चल रही हैं।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और नकुल नाथ के कांग्रेस छोड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इन अटकलों को शनिवार को उस वक्त बल मिला जब नकुल नाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर अपने Bio से ‘कांग्रेस’ हटा दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि कमलनाथ पार्टी और गांधी-नेहरू परिवार का साथ नहीं छोड़ेंगे।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Feb 19, 2024 3:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।