महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का आज (15 दिसंबर 2024) शाम को विस्तार होगा। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन शाम 4 बजे शपथ दिलाएंगे। इसमें 30 से ज्यादा मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी की शिवसेना और एनसीपी के साथ मंत्रियों की संख्या और विभागों को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में कहा गया है कि बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गृह विभाग की जगह पर गृह निर्माण यानी हाउसिंग मिनिस्ट्री दी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो इस पर सहमति हो गई है। शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पावर शेयरिंग में गृह विभाग की मांग कर रही थी।