Get App

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट का आज शाम 4 बजे होगा विस्तार, नागपुर में शपथ ग्रहण, जानिए कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को नागपुर में शुरू होगा। इससे पहले आज (रविवार) मंत्री शपथ लेंगे ताकि वे सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब दे सकें। बताया जा रहा है कि महायुति 2.0 में डिप्टी सीएम बने एकनाथ शिंदे गृह निर्माण विभाग को संभाल सकते हैं। बीजेपी ने होम मिनिस्ट्री की जगह पर शिंदे को यह विभाग देने की तैयारी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 10:58 AM
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट का आज शाम 4 बजे होगा विस्तार, नागपुर में शपथ ग्रहण, जानिए कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री
Maharashtra Cabinet Expansion: नागपुर में होने शपथ ग्रहण समारोह में 30 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं।

महाराष्ट्र में सीएम देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का आज (15 दिसंबर 2024) शाम को विस्तार होगा। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन शाम 4 बजे शपथ दिलाएंगे। इसमें 30 से ज्यादा मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी की शिवसेना और एनसीपी के साथ मंत्रियों की संख्या और विभागों को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में कहा गया है कि बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गृह विभाग की जगह पर गृह निर्माण यानी हाउसिंग मिनिस्ट्री दी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो इस पर सहमति हो गई है। शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पावर शेयरिंग में गृह विभाग की मांग कर रही थी।

राज्य में होने जा रहा मंत्रिमंडल विस्तार इसलिए भी अहम है। क्योंकि महाराष्ट्र में राज्य विधानमंडल का एक हफ्ते तक शीतकालीन सत्र चलेगा। यह 16 दिसंबर यानी कल से शुरू ह रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, दो फार्मूले पर चर्चा चल रही है। पहला 15:8:7 है, जिसके तहत भाजपा के 15 मंत्री शपथ लेंगे, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के आठ और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के सात मंत्री शपथ लेंगे। दूसरा फार्मूला 10:4:4 है। जिसके तहत भाजपा के 10 और शिवसेना और एनसीपी के चार-चार मंत्री शपथ लेंगे।

एकनाथ शिंदे के लिए ये दो विभाग लगभग कंफर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी इस बार एकनाथ शिंदे की शिवसेना को गृहनिर्माण और पर्यटन विभाग देने वाली है। हालांकि, शिवसेना लगातार बीजेपी आलाकमान से गृह विभाग की मांग कर रही थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि होम मिनिस्ट्री बीजेपी अपने पास ही रखेगी। सीएम देवेंद्र फडणवीस गृह मंत्रालय भी संभाल सकते हैं। पहले कार्यकाल में उन्होंने यह विभाग अपने पास रखा था। तब शिंदे शिवसेना के कोट से राजस्व मंत्री बने थे। सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करना नहीं चाहते थे। हालांकि, उनकी पार्टी के नेताओं ने उन्हें मनाया और कहा कि वह आगे गृह विभाग के पद की मांग रखते रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें