फर्जी ED अधिकारी बनकर AAP नेता ने की छापेमारी, 22.25 लाख रुपये ठगने के आरोप, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gujarat Fake ED Raid Case: गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक अब्दुल सत्तार मजोठी पर आम आदमी पार्टी (AAP) का वरिष्ठ नेता होने का आरोप लगाया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मंजोती ने एक साल पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था

अपडेटेड Dec 14, 2024 पर 6:59 PM
Story continues below Advertisement
Gujarat Fake ED Raid Case: गुजरात पुलिस का दावा है कि फर्जी ईडी छापेमारी मामले की मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता है

Gujarat Fake ED Raid Case: गुजरात पुलिस ने आरोप लगाया है कि इस महीने की शुरुआत में कच्छ जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की फर्जी छापेमारी की घटना का मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी (AAP) का कार्यकर्ता है। उसने अवैध रूप से अर्जित पैसे से पार्टी की गतिविधियों को फंडिंग करता था। वहीं, आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के नेता गोपाल इटालिया ने पुलिस के इन दावों का खंडन किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP ने पुलिस पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने इस मामले में चार दिसंबर को अब्दुल सत्तार मजोठी सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों पर दो दिसंबर को गांधीधाम में फिल्मी अंदाज में फर्जी ईडी अधिकारी बनकर छापा मारने और 22.25 लाख रुपये के आभूषण चुराने का आरोप है।

कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमर ने पीटीआई को बताया कि पुलिस रिमांड में मजोठी ने खुलासा किया कि कुछ महीने पहले भुज सर्किट हाउस में उसकी मुलाकात AAP की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेताओं इटालिया और मनोज सोरठिया से हुई थी।


उन्होंने कहा कि पुलिस वित्तीय लेखा-जोखा सहित मजोठी के धनराशि के लेन-देन की जांच करेगी। यदि आवश्यक हुआ तो जांच अधिकारी अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को भी पूछताछ के लिए बुलाएंगे। पुलिस अधीक्षक बागमर ने कहा, "आरोपियों की 11 दिन की रिमांड के दौरान खुलासा हुआ है कि कुछ दिन पहले राधिका ज्वैलर्स पर की गई फर्जी ईडी छापेमारी का मास्टरमाइंड अब्दुल सत्तार मजोठी आप का कार्यकर्ता है। वह अवैध रूप से अर्जित धन से पार्टी की गतिविधियों को वित्तपोषित किया करता था।"

उन्होंने बताया कि मजोठी का आपराधिक इतिहास है और उस पर जामनगर और भुज में हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फर्जी छापेमारी के दौरान मजोठी लगातार आभूषण की दुकान के पास मौजूद था और अवैध गतिविधि पर नजर रख रहा था। इस बीच, आप नेता इटालिया ने पुलिस के दावों का खंडन करते हुए उन्हें निराधार बताया है।

इटालिया ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि हम पुलिस पर कितना भरोसा कर सकते हैं, खासकर तब जब बीजेपी सरकार का उन पर पूरा नियंत्रण हो। पुलिस झूठे आरोप लगा रही है और उन्हें अपनी बात साबित करने के लिए उचित डिटेल्स के साथ सामने आना चाहिए।"

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'तपस्या का मतलब है...': राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में लगे ठहाके, BJP ने किया पलटवार

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार को फर्जी प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल अब्दुल सत्तार मजोठी पर आम आदमी पार्टी (आप) का वरिष्ठ नेता होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने अब्दुल सत्तार मजोठी की आप नेताओं के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 14, 2024 6:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।