Credit Cards

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के विधायक दल के नेता पद से हटाए गए एकनाथ शिंदे, बोले- हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं

Maharashtra Political Crisis: अपनी ही पार्टी से संपर्क तोड़ने वाले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है

अपडेटेड Jun 21, 2022 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
शिवसेना के विधायक दल के नेता के पद हटाए गए एकनाथ शिंदे

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना (ShivSena) के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को पार्टी के विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया गया। शिंदे 11 से 12 विधायकों के साथ बीजेपी शासित गुजरात में डेरा डाले हुए हैं। The Indian Express के मुताबिक, शिंदे की जगह विधायक अजय चौधरी लेंगे। सीएम उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास पर हो रही बैठक के बीच यह फैसला आया है।

उधर अपनी ही पार्टी से संपर्क तोड़ने वाले शिंदे ने बाल ठाकरे के नाम लेते हुए अपने ही साथियों पर निशाना साधा। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

शिंद ने ट्वीट किया, "हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है.. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं को हमने सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।"


NCP नेता शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है और यह तीसरी बार हो रहा है। पवार ने कहा, "एकनाथ शिंदे ने हमें अपनी सीएम बनने के बारे में कभी नहीं बताया।" उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि उद्धव ठाकरे स्थिति को संभाल लेंगे।"

The Indian Express ने सूत्रों हवाले से बताया, शिंदे विधायकों के साथ सूरत के ली मेरिडियन होटल में हैं। वह मंगलवार सुबह वहां पहुंचे थे। इसके बाद से ही होटल के गेट पर पुलिस के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाली हर गाड़ी की चेकिंग हो रही है।

Eknath Shinde: कौन हैं एकनाथ शिंदे, जिनकी वजह से खतरे में है उद्धव सरकार? जानिए शिवसेना नेता के बारे में पूरी डिटेल

अखबार के मुताबिक, शिवसेना के एक नेता ने बताया कि शिंदे ने विधायकों को "गुमराह" किया और उनमें से कुछ पार्टी के संपर्क में हैं और वापस लौटना चाहते हैं। सूत्रों ने यह भी कहा है कि महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके हैं।

पार्टी के एक और नेता ने बताया कि राज्य के चार मंत्रियों समेत शिवसेना के लगभग 20 विधायक इस समय संपर्क में नहीं हैं। ये सब ऐसे समय हो रहा है, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को MVA को विधान परिषद के चुनावों में एक बड़ा झटका दिया है। बीजेपी ने राज्य विधान परिषद के चुनाव में 133 वोटों से जीत दर्ज की है। अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के 27 वोट शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।