Credit Cards

Maharashtra Political Crisis: क्या खतरे में है उद्धव सरकार? एकनाथ शिंदे समेत 11 विधायक शिवसेना के संपर्क से बाहर, CM ने बुलाई बैठक

सोमवार रात से ही एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 10 से 12 विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। सीएम उद्धव ठाकरे ने आज शिवसेना के विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। ऐसे में अगर ये विधायक बैठक में नहीं पहुंचते हैं तो महाविकास अघाड़ी सरकार के लिए मुश्किल बढ़ सकती है

अपडेटेड Jun 21, 2022 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
बताया जा रहा है कि 11 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत के एक 5 सितारा होटल में ठहरे हुए हैं

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर राजनीतिक संकट गहरा गया है। खबरों की मानें तो शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) समेत करीब 11 विधायक श‍िवसेना के संपर्क में नहीं हैं। बताया जा रहा है क‍ि शिवसेना नेता शिंदे विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में रुके हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात से ही एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 10 से 12 विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। माना जा रहा है कि शिंदे ठाकरे परिवार से नाराज चल रहे हैं। उधर विधान पर‍िषद चुनावों के पर‍िणाम को लेकर नाराज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे Uddhav Thackeray) ने आज शिवसेना विधायकों की आपात बैठक बुलाई है।

ऐसे में अगर ये विधायक बैठक में नहीं पहुंचते हैं तो महाविकास अघाड़ी सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एकनाथ शिंदे से फोन पर संपर्क करने के बाद गुजराती भाषा का स्वर सुना जा सकता है। इसलिए उनके गुजरात में होने की चर्चा है।


सूरत के होटल में ठहरे हुए हैं शिवसेना विधायक

बताया जा रहा है कि 11 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत के एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए हैं। इस घटनाक्रम को एक बड़े राजनीतिक प्रभाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए शिवसेना के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Row: अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच सेना के तीनों प्रमुख आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात

288 विधानसभा वाली महाराष्ट्र सरकार में उद्धव सरकार को 8 निर्दलीय विधायकों समेत 169 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए सोमवार को हुए चुनाव में बीजेपी के सभी 5 उम्मीदवारों को जीत मिली। हालांकि, मुंबई से पार्टी के नेता मोहित काम्बोज ने दावा किया कि पार्टी के तीन विधायकों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ की है।

MLC चुनाव में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों की जीत

महाराष्‍ट्र की 10 सीटों पर विधान पर‍िषद चुनाव के नतीजे घोषि‍त हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी उम्‍मीदवार जीत चुके हैं। जबकि एनसीपी और श‍ि‍वसेना के 2-2 उम्‍मीदवारों को जीत मिली है। वहीं कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है।

व्हाट्सऐप के एक वायरल हुए मैसे के अनुसार, बीजेपी की मुंबई इकाई के पदाधिकारी काम्बोज ने कहा कि हमें 134 वोट मिले, जबकि एक वोट बर्बाद हो गया। बीजेपी के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। बहुजन विकास अघाड़ी के तीन विधायकों ने हमारे पक्ष में वोट नहीं डाला।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।