गोवा के मुख्यमंत्री पद के तौर पर मनोहर पर्रिकर ने शपथ ले ली है। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अलावा बीजेपी के दो मंत्रियों ने शपथ ली है। इसके अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3 विधायक और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के 2 और 2 निर्दलीय विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। मनोहर पर्रिकर को दो दिन बाद यानि 16 मार्च को ही सदन में बहुमत साबित करना है।