Credit Cards

'मेरा सपना है तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने' सोनिया गांधी ने राज्य के लिए 6 गारंटी की घोषणा की

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) हैदराबाद के नजदीक तुक्कूगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा, "हम छह गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने ‘महालक्ष्मी’ योजना की ‘गारंटी’ की घोषणा की, जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की वित्तीय मदद दी जाएगी

अपडेटेड Sep 17, 2023 पर 9:50 PM
Story continues below Advertisement
सोनिया गांधी ने तेलंगाना के लिए 6 गारंटी की घोषणा की

कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रविवार को कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना (Telangana) में उनकी पार्टी की सरकार बने, जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने रविवार को चुनावी राज्य तेलंगाना के लिए छह गारंटियों (Six Gurantees) की घोषणा की और आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी इन सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने हैदराबाद के नजदीक तुक्कूगुडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा, "हम छह गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

उन्होंने ‘महालक्ष्मी’ योजना की ‘गारंटी’ की घोषणा की, जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तेलंगाना की महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपए प्रतिमाह की वित्तीय मदद दी जाएगी।


सोनिया गांधी ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, "मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने जो सभी वर्गों के लिए काम करेगी।" सोनिया गांधी ने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।

तेलंगाना को कांग्रेस की ये 6 गारंटी हैं:

इंदिराम्मा इंदलू

- घर बनाने के लिए ₹5 लाख सहायता

- तेलंगाना आंदोलन सेनानियों को 250 स्क्वायर यार्ड ज़मीन

महालक्ष्मी

- महिलाओं को ₹2,500 प्रतिमाह, मुफ़्त बस यात्रा

- गैस सिलेंडर सिर्फ़ ₹500 का

गृह ज्योति

- 200 यूनिट मुफ़्त बिजली

युवा विकासम

- कॉलेज छात्रों के लिए ₹5 लाख की सहायता

चेयुथा

- वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, विकलांग आदि को ₹4,000 मासिक पेंशन

- राजीव आरोग्यश्री की तरफ से ₹10 लाख का स्वास्थ्य बीमा

रयथु भरोसा

- किसानों को ₹15,000 और मज़दूरों को ₹12,000 प्रति एकड़

Congress CWC: हैदराबाद की मिटिंग में INDIA गुट को सफल बनाने पर जोर, दिल्ली, पंजाब में AAP से समझौता करने को तैयार नहीं पार्टी

राहुल गांधी ने ऐलान किया कि तेलंगाना में अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में कांग्रेस ये गारंटी पूरी कर देगी। उन्होंने कहा, "आप कर्नाटक के लोगों से पूछ कर देख लें, सब यही कहेंगे - कांग्रेस जो कहती है वो कर के दिखा देती है।"

एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए, पार्टी नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के लिए वित्तीय सहायता और राज्य बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सहित छह चुनावी गारंटी की घोषणा की। पार्टी ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया।

राहुल ने राज्य में सत्तारूढ़ BRS पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने KCR और उनके परिवार के सदस्यों के लाभ के लिए तेलंगाना को राज्य का दर्जा नहीं दिया। उन्होंने BRS को 'बीजेपी रिश्तेदार समिति' भी करार दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।