Credit Cards

Navjot Singh Sidhu: जेल की दाल-रोटी नहीं खा सकते सिद्धू! स्पेशल डाइट की मांग, ले जाना पड़ा अस्पताल

सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि सिद्धू ने जेल में स्पेशल डाइट की मांग की है और डॉक्टरों का एक बोर्ड अस्पताल में सिद्धू की गहन स्वास्थ्य जांच करेगा

अपडेटेड May 23, 2022 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
जेल की दाल-रोटी नहीं खा सकते सिद्धू

कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को सोमवार को पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है। सिद्धू रोड रेज के एक मामले में एक साल की सजा काटने के लिए जेल में बंद हैं। 58 साल के पूर्व क्रिकेटर ने शुक्रवार को एक अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और बाद में उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।

1988 के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी। मतलब कि सिद्धू सजा के दौरान जेल में काम भी करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू को यहां सेंट्रल जेल में बैरक नंबर 10 में रखा गया है और जेल में पहली रात उन्होंने डिनर नहीं किया। नेता को चार और कैदियों के साथ बैरक में रखा गया है। पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू जेल में कैदी नंबर 1,37,683 हैं।


क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि सिद्धू ने जेल में स्पेशल डाइट की मांग की है और डॉक्टरों का एक बोर्ड अस्पताल में सिद्धू की गहन स्वास्थ्य जांच करेगा।

PTI के मुताबिक, वर्मा ने फोन पर कहा, "डॉक्टरों का बोर्ड यह देखेगा कि किस स्पेशल डाइट की जरूरत है या नहीं। बोर्ड फिर स्थानीय अदालत (पटियाला) में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा।"

गेहूं, चीनी, मैदा नहीं खा सकते सिद्धू

वकील के मुताबिक, सिद्धू गेहूं, चीनी, मैदा और कुछ दूसरे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "वह जामुन, पपीता, अमरूद, डबल टोंड दूध और ऐसे खाद्य पदार्थ ले सकते हैं, जिनमें फाइबर और कार्बोहाइड्रेट न हो।"

वर्मा ने बताया कि डॉक्टरों का बोर्ड स्वास्थ्य जांच करने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक रिपोर्ट पेश करेगा।

58 साल के सिद्धू 'एम्बोलिज्म' और लीवर की बीमारी से पीड़ित हैं। साल 2015 में उन्होने दिल्ली के एक अस्पताल में एक्यूट डीप वेन थ्रम्बोसिस (DVT) का इलाज भी कराया था। DVT नस में खून के थक्के जमने के कारण होता है, जो ब्लड फ्लो में बाधा डालते हैं।

Navjot Singh Sidhu Surrender: रोड रेज मामले में सिद्धू ने कोर्ट में किया सरेंडर, SC ने सुनाई थी एक साल की सजा

सिद्धू को अस्पताल ले जाए जाने के बाद कांग्रेस के कई समर्थक वहां पहुंचे। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सिद्धू को 20 मई को एक स्थानीय अदालत के सामने समर्पण करने के बाद पटियाला केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था।

1988 के ‘रोड रेज’ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इस घटना में गुरनाम सिंह नामक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।