No-Confidence Motion: लोकसभा में आज भी जारी रहेगी अविश्वास प्रस्‍ताव पर चर्चा, स्मृति ईरानी और राहुल गांधी होंगे आमने-सामने

No-Confidence Motion: लोकसभा में आज लगातार दूसरे दिन भी अविश्‍वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहने वाली है। विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के मुखिया के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त की शाम को लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे। इस बीच, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज चर्चा में भाग लेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी भी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपना भाषण देंगे

अपडेटेड Aug 09, 2023 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
No-Confidence Motion: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भी आज अविश्‍वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेने की उम्मीद है

Parliament Monsoon Session Live Updates: लोकसभा में आज यानी बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी अविश्‍वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहने वाली है। विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के मुखिया के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (10 अगस्त) की शाम को लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे। लेकिन, उससे एक दिन पहले बुधवार को सरकार और बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए अपना भाषण देंगे। बताया जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बुधवार को अपना हस्तक्षेप भाषण देते हुए अमित शाह विपक्षी दलों के बड़े नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे।

शाह के भाषण का केंद्र बिंदु मणिपुर, मणिपुर के हालात, मणिपुर में हुई हिंसा के ऐतिहासिक कारण, कांग्रेस सरकार के दौर में मणिपुर में हुई हिंसा की घटनाएं, हाल की मणिपुर की हिंसा से पहले आए अदालत के फैसले, मणिपुर सहित नॉर्थ ईस्ट के अन्य राज्यों में शांति स्थापित करने के लिए मोदी सरकार द्वारा पिछले 9 साल के दौरान उठाए गए कदम और उपलब्धियां रहेगी।

अमित शाह खासतौर पर 1993 और 1997 की हिंसा का जिक्र करते हुए याद दिलाएंगे कि इन दोनों हिंसा के समय एक बार तो सदन में चर्चा ही नहीं हुई। दूसरी बार चर्चा हुई तो प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री की बजाय गृह राज्य मंत्री ने सदन में जवाब दिया था। लोकसभा में मंगलवार को सत्ता और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई।


राहुल गांधी भी चर्चा में लेंगे हिस्सा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भी बुधवार को लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेने की उम्मीद है। 20 जुलाई से शुरू हुआ मानसून सत्र विपक्ष के विरोध के कारण लगातार बाधित होता रहा है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेने के बाद राहुल गांधी के बुधवार को चुनावी राज्य राजस्थान में रैली को संबोधित करने के लिए रवाना हो सकते हैं। हालांकि, अब राहुल गांधी के बजाय प्रियंका गांधी वाड्रा के राजस्थान का दौरा करने की उम्मीद है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी आज 12 बजे राहुल गांधी बोलेंगे।

ये भी पढ़ें- पाक पीएम शहबाज शरीफ देने जा रहे इस्तीफा, चुनाव होने में हो सकती है देरी

सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी, जिन्होंने आज निचले सदन में चर्चा शुरू नहीं करने का विकल्प चुनकर विपक्ष को चौंका दिया, बुधवार को दोपहर के शुरुआती घंटों के दौरान बहस में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब सदन बुलाया जाएगा तो वह अविश्‍वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेने वाले शुरुआती वक्ताओं में से एक हो सकते हैं। चर्चा 10 अगस्त तक चलने की उम्मीद है। चर्चा के आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी अविश्वास प्रस्ताव का जवाब दे सकते हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Aug 09, 2023 10:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।