Get App

Noida Jinx: क्यों नोएडा आने से खौफ खाते हैं यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री? पढ़िए कैसे वर्षों पुराने अंधविश्‍वास को तोड़ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

UP की सियासत में वर्षों पुराना अंधविश्वास है कि जो नेता नोएडा आता है वो दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं बनता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2022 पर 4:47 PM
Noida Jinx: क्यों नोएडा आने से खौफ खाते हैं यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री? पढ़िए कैसे वर्षों पुराने अंधविश्‍वास को तोड़ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
UP विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम योगी 36 साल से भी ज्‍यादा समय से कायम अंधविश्‍वास को लगातार तोड़ रहे हैं

Uttar Pradesh Polls 2022: पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की सियासत में चल रहे वर्षों पुराने अंधविश्वास को स्वीकार करते हुए माना कि जो नेता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा (गौतम बौद्ध नगर) आता है वह मुख्यमंत्री नहीं रहता है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह नोएडा इसलिए नहीं आते, क्योंकि वहां आने वाला सीएम चला जाता है। हालांकि, उत्‍तर प्रदेश के वर्तमान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) इन अंधविश्‍वासों पर यकीन नहीं करते।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम योगी 36 साल से भी ज्‍यादा समय से कायम इस अंधविश्‍वास को लगातार तोड़ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे सीएम हैं जो इंडस्ट्रियल हब नोएडा जाने से खौफ नहीं खाते हैं। 19 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनों में दूसरी बार नोएडा में थे, जब उन्होंने गंभीर COVID-19 मरीजों के लिए सुविधा की समीक्षा करने के लिए NCR के ग्रेटर नोएडा में GIMS का दौरा किया था।

क्या है अंधविश्वास?

दरअसल, 'नोएडा जिंक्स' (Noida Jinx) के रूप में जाना जाने वाला अंधविश्वास यह है कि नोएडा का दौरा करने से मुख्यमंत्रियों के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं और वह दोबारा सीएम नहीं चुना जाता है। यूपी के सीएम लगातार नोएडा का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों नोएडा दौरे के दौरान कहा था कि वह इस अंधविश्वास को इस बार तोड़ देंगे। 1985 से कोई भी यूपी में लगातार दूसरी बार सीएम नहीं बना है। पिछली बार जब कोई मौजूदा सीएम यूपी में दोबारा सत्ता में लौटा था तो वह 1985 में कांग्रेस पार्टी के एनडी तिवारी थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें