PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को गुवाहाटी पहुंच गए थे। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी की अगवानी की। गुवाहाटी में पीएम मोदी खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एक लाख मिट्टी के दीपक जलाए। आज रविवार (4 फरवरी 2204) पीएम मोदी करीब 11,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद मोदी खानापारा में वेटरनरी कॉलेज (Veterinary College) के खेल के मैदान में एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे।
जिन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। उनमें कामाख्या मंदिर कॉरिडोर (Kamakhya Temple Corridor), गुवाहाटी में नए एयरपोर्ट के टर्मिनल से 6 लेन की सड़क, नेहरू स्टेडियम को फीफा मानक वाले फुटबॉल स्टेडियम के रूप में अपग्रेड करना, और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर शामिल हैं।
इसके अलावा पीएम मोदी असोम माला सड़कों (Asom Mala roads) के दूसरे चरण की भी शुरुआत कर दी है। इस चरण में 43 नई सड़कें और 38 कंक्रीट के पुल बनाए जाएंगे। इसमें कुल 3,444 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा पीएम मोदी गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Gauhati Medical College and Hospital) की एक नई इमारत की भी नींव रख दी है। जिसे 3,250 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। वह प्रस्तावित करीमगंज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Karimganj Medical College and Hospital) की भी नींव रखेंगे। जिसे 578 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। गुवाहाटी में 297 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले यूनिटी मॉल की भी आधाशिला रखेंगे।
अयोध्या के बाद कामख्या के द्वार पर आया हूं - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने उद्घाटन से पहले गुवाहाटी में भव्य रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन से असम, पूर्वोत्तर का दक्षिण एशिया के अन्य देशों के साथ संपर्क मजबूत होगा। इन परियोजनाओं से पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मैं अयोध्या के बाद मां कामख्या के द्वार आया हूं।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे एक बार फिर मां कामाख्या के आशीर्वाद से असम के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है। थोड़ी देर पहले यहां 11 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये सारे प्रोजेक्ट असम और नॉर्थईस्ट के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे।