PM मोदी ने तमिलनाडु को दी 17,300 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात, बोले- 'UPA ने कभी भी विकास को प्राथमिकता नहीं दी'

PM Modi in Tamil Nadu: पीएम मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दौरान 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 लाइट हाउसेस में पर्यटक सुविधाएं भी राष्‍ट्र को समर्पित कीं। इसके अलावा 1,477 करोड़ की लागत से कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई तक के रेल प्रोजेक्ट्स और 4,586 करोड़ की चार सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
PM Modi in Tamil Nadu: पीएम मोदी ने 17,300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की नींव रखी

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi in Tamil Nadu) ने बुधवार (28 फरवरी) को तमिलनाडु के थूथुकुडी में लगभग 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल शामिल है। इस वेसल को इसे ग्रीन नौका इनिशिएटिव के तहत बनाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी।

पीएम मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दौरान 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 लाइट हाउसेस में पर्यटक सुविधाएं भी राष्‍ट्र को समर्पित कीं। इसके अलावा 1,477 करोड़ की लागत से कन्याकुमारी, नागरकोइल और तिरुनेलवेली से चेन्नई तक के रेल प्रोजेक्ट्स और 4,586 करोड़ की चार सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। पीएम मोदी 27 फरवरी को तमिलनाडु के तिरुपूर के पल्लदम पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने थूथुकुडी में हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी ने मदुरै में ऑटोमोटिव क्षेत्र में काम करने वाले हजारों MSME उद्यमियों को संबोधित किया।


पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज तमिलनाडु थूथुकुडी में प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है। कई परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जा रहा है। यह परियोजनाएं विकसित भारत के रोडमैप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इन परियोजनाओं में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना भी देखने को मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा, "मुझे तमिलनाडु और देश की जनता को एक सत्य बताना जरूरी है, सत्य कड़वा होता है। मैं सीधा आरोप UPA सरकार पर लगाना चाहता हूं। यह परियोजनाएं जो मैं आज लेकर आया हूं वह दशकों से यहां के लोगों की मांग थी। आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं वे लोग तब दिल्ली में बैठे थे, सरकार और यह विभाग चलाते थे लेकिन उन्हें आपके विकास की फिक्र नहीं थी.."

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, "आज भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन फेरी को लॉन्च किया गया है। यह फेरी जल्द ही काशी में गंगा नदी में चलेगी, यह एक तरह से तमिलनाडु के लोगों का काशी के लोगों को बहुत बड़ा उपहार है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जलमार्ग और समुद्री क्षेत्र को दशकों तक हमारे देश में उपेक्षा के साथ देखा गया लेकिन यही उपेक्षित क्षेत्र आज विकसित भारत की बुनियाद बन रहे हैं। तमिलनाडु और दक्षिण भारत को इसका सबसे बड़ा लाभ मिल रहा है।"

ये भी पढ़ें- Himachal Political Crisis: सीएम सुक्खू के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह ने खोला मोर्चा! मंत्री पद से दिया इस्तीफा, BJP के 15 विधायक सस्पेंड

 मीनाक्षी मंदिर में की पूजा-अर्चना 

पीएम मोदी ने मंगलवार को मदुरै के प्रसिद्ध मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। पारंपरिक धोती और कमीज पहने प्रधानमंत्री तमिलनाडु के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शाम को मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी के आगमन पर मंदिर के पुजारियों द्वारा उन्हें पूर्ण कुंभम मंदिर सम्मान दिया गया, जिसके तहत उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार किया और प्रधानमंत्री को एक शॉल भेंट की।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 28, 2024 11:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।