Get App

PM Modi बने हुए हैं देश की जनता के फेवरेट लीडर, इस सर्वे में सामने आए आंकड़े

पीएम मोदी को 65 फीसदी की रेटिंग मिली है। यह पोल इप्सोस इंडियाबस ने किया था। इस पोल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी भारतीयों के बीच 65 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग हासिल की है। इसके अलावा 80 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ वे देश के पश्चिमी हिस्से में भी लेकप्रियता के शिखर पर बने हुए हैं। मंथली इंडियाबस सर्वे में एरिया के आधार पर भी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का मूल्यांकन किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 10:27 PM
PM Modi बने हुए हैं देश की जनता के फेवरेट लीडर, इस सर्वे में सामने आए आंकड़े
हाल ही में हुए एक पोल के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश में सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए है

हाल ही में हुए एक पोल के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश में सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए है। पीएम मोदी को 65 फीसदी की रेटिंग मिली है। यह पोल इप्सोस इंडियाबस ने किया था। इस पोल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी भारतीयों के बीच 65 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग हासिल की है। इसके अलावा 80 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ वे देश के पश्चिमी हिस्से में भी लेकप्रियता के शिखर पर बने हुए हैं।

पीएम मोदी बने हुए हैं जनता की पसंद

आंकड़ों को बांटने पर यह पता चला कि पोल में 7 फीसदी लोगों ने कोई उत्तर नहीं दिया, जबकि 18 फीसदी लोगों ने अपनी नामंजूरी जाहिर की। वहीं 9 फीसदी लोगों ने कोई भी फैसला नहीं किया। इससे पहले दिसंबर 2022 में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 60 फीसदी थी। वहीं फरवरी 2023 के में पीएम की अप्रूवल रेटिंग बढ़कर 67 प्रतिशत हो गई। यह रेटिंग भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर उनके प्रदर्शन में सकारात्मक रुझान को दिखाती है।

किया गया पीएम मोदी की लोकप्रियता का मूल्यांकन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें