PM Modi on Mahakumbh Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का विरोध करने वालों की रविवार (23 फरवरी) को तीखी आलोचना की। पीएम मोदी ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ को 'एकता का महाकुंभ' करार दिया। पीएम मोदी ने महाकुंभ के आलोचकों पर निशाना साधते हुए उन्हें "देश को कमजोर करने वाली विदेशी ताकतों" के समान बताया। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक समूह है जो धर्म का मजाक उड़ाता है। उसका उपहास करता है। लोगों को बांटने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदू आस्था से नफरत करने वाले और गुलामी की मानसिकता से घिरे लोगों का एक ही एजेंडा है- हमारे समाज को बांटना और उसकी एकता को तोड़ना। प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट और कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ एक दुर्लभ खगोलीय संयोग के चलते 144 साल बाद हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, "नेताओं का एक वर्ग, धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है। लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती हैं।" उन्होंने कहा, "हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी वेश में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे ये लोग हमारे मठ, मंदिरों पर हमारे संत, संस्कृति एवं सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं।"
पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म, जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर कीचड़ उछालने की ये हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा हैं।" महाकुंभ को सफल आयोजन बनाने में 'स्वच्छता कर्मियों' और पुलिस कर्मियों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए PM मोदी ने कहा कि इस "एकता के महाकुंभ" में हजारों डॉक्टर और स्वयंसेवक स्वेच्छा से समर्पण और सेवा की भावना से लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग एकता के इस महाकुंभ में जा रहे हैं, वे इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मेले में विशेषज्ञों द्वारा लोगों को प्रदान की गई सेवाओं की भी सराहना की। कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में अपनी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में इस बीमारी से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं और यह निर्णय लिया गया है कि कैंसर की दवाएं सस्ती की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में देश के हर जिले में कैंसर 'डे केयर सेंटर' खोले जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। उन्होंने कहा कि और सबका साथ, सबका विकास'' के इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है- सबका इलाज, सबको आरोग्य...।