Credit Cards

PM Modi in Tamil Nadu: पीएम मोदी ने तमिलनाडु को दी 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

PM Modi in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री मोदी आज (2 जनवरी) से तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी मंगलवार सुबह तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल पहुंचे जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीदासन यूनिवर्सिटी के 38वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया

अपडेटेड Jan 02, 2024 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi in Tamil Nadu: पीएम मोदी ने भारतीदासन यूनिवर्सिटी के 38वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया

PM Modi Visit in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने करीब 20 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कुछ नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं की कुल लागत 20,140 करोड़ रुपये है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राज्य में हाल ही में हुई भारी बारिश, दिसंबर 2023 में आई बाढ़ और इनसे हुए नुकसान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह प्रभावित परिवारों की पीड़ा समझ सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, "केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में तमिलनाडु के लोगों के साथ खड़ी है। हम राज्य सरकार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।" प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में हवाई और बंदरगाहों, रेलवे, राजमार्ग, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, परमाणु ऊर्जा और उच्च शिक्षा से संबंधित 20 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उद्घाटन किया और राष्ट्र को समर्पित किया।

पीएम मोदी ने देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (DMDK) के नेता विजयकांत की प्रशंसा की, जिनका कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था। तमिल सिनेमा और राजनीति में उनके योगदान की भी प्रधानमंत्री ने सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक नेता के रूप में, राजनीति में विजयकांत ने हमेशा राष्ट्रीय हित को हर चीज से ऊपर रखा।


ये भी पढ़ें- PM Modi Tamil Nadu Visit: '2024 में यह मेरा पहला संवाद है', भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने युवाओं से की ये अपील

उन्होंने कहा, "मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।" उन्होंने तमिलनाडु के प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भी याद किया जिनका हाल ही में निधन हो गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामीनाथन ने देश के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की।

इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। करीब 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, दो-स्तरीय नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों और व्यस्त समय के दौरान लगभग 3500 यात्रियों की सेवा करने की क्षमता है।

नए टर्मिनल में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने चेन्नई में कामराजार बंदरगाह के जनरल कार्गो बर्थ-2 (ऑटोमोबाइल निर्यात/आयात टर्मिनल-2 और कैपिटल ड्रेजिंग फेज-5) को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की परियोजनाएं क्षेत्र में ऊर्जा की औद्योगिक, घरेलू और वाणिज्यिक आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।

प्रधानमंत्री मोदी आज (2 जनवरी) से तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी मंगलवार सुबह तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल पहुंचे जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीदासन यूनिवर्सिटी के 38वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।