कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के बच्चों के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट हैक नहीं हुए हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Union ministry of electronics and information technology) के सूत्रों ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
दरअसल, प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सरकार पर आरोप लगाया था कि उनके बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया है, जिसके बाद सरकार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और बुधवार को इस मामले की प्रारंभिक जांच करने के बाद मंत्रालय ने कांग्रेस महासचिव के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रद्यौगिकी मंत्रालय (MEITY) की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की शुरुआती जांच में पाया गया है कि अकाउंट हैक नहीं हुए हें। कांग्रेस नेता ने आरोपों पर सरकार ने इस मामले की जांच इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम CERT in को सौंपी थी।
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि सरकार उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रही है। प्रियंका ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक किए जा रहे हैं। प्रियंका ने विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं। सरकार के पास और कुछ काम नहीं है क्या?'
अब रिपोर्ट के अनुसार, मामले की शुरुआती जांच के दौरान ये पता चला है कि प्रियंका गांधी ने जो आरोप लगाए थे वह झूठे और बेबुनियाद हैं। उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ कोई छेड़छाड़ नही की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके फोन टैप कर रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनकी बातचीत सुनते हैं।