कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मानहानि के एक मामले में पेश होने के लिए मंगलवार को सुल्तानपुर जिले की सांसद-विधायक अदालत में पहुंचे। उन्हें मानहानि से जुड़े एक मामले में सुल्तानपुर की अदालत ने तलब किया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि 8 मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हत्या का 'अभियुक्त' बताया था।