कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र वैश्विक आबादी के लिए अच्छा है और हमारे ग्रह के केंद्रीय आधार के रूप में काम करता है। उन्होंने आगाह किया कि अगर भारतीय लोकतंत्र में दरार आती है तो इससे हमारे ग्रह के लिए समस्याएं खड़ी होंगी।